9 अप्रैल 2014 - 04:41
क़तर, सऊदी अरब के लिये ख़तरा

सऊदी अरब और रियाज़ के बीच रस्सा कशी और अन्य देशों में हस्तक्षेप करने से इनकी दौड़ से फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देशों का भविष्य काला दिखाई दे रहा है।

सऊदी अरब और क़तर के मतभेद फ़ार्स की खाड़ी के अन्य देशों पर दिखने लगे हैं। अल मिनार की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और रियाज़ के बीच रस्सा कशी और अन्य देशों में हस्तक्षेप करने से इनकी दौड़ से फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देशों का भविष्य काला दिखाई दे रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के देशों से क़तर के अधिकारियों से ख़ुफ़िया सम्बंधों के आधार पर सऊदी अरब इस छोटे से देश को अपने भविष्य के लिये ख़तरा समझता है। इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब और क़तर के हस्तक्षेप का सिलसिला मिस्र और सीरिया से कहीं आगे बढ़ चुका है और क़तर नें जॉर्डन में सऊदी अऱब को पीछे ढ़केलने के लिये जॉर्डन को बिना किसी शर्त के मदद देने का ऐलान किया है।

टैग्स